सीवान, अगस्त 11 -- हुसैनगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के हथौड़ा गांव स्थित श्रीकांत धाम में श्री बांके बिहारी प्राकटोत्सव को लेकर आवश्यक बैठक रविवार को हुई। बैठक में इस बार श्री बांके बिहारी का प्राकटोत्सव दो दिवसीय 16 अगस्त व 17 अगस्त को मनाने का निर्णय लिया गया। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष ए. के. पांडेय ने बताया कि, प्राकटोत्सव की एक दिन पूर्व राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को भी मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया जाएगा। जहां मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय झंडा फहरायेंगे। कार्यक्रम के समाप्ति के बाद ग्रामीण देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर उन्हें आमंत्रित किया जाएगा 16 अगस्त को प्रातः काल अष्टयाम व्यास सुदर्शन यादव की टीम द्वारा प्रारंभ होगा। दोपहर में श्री लक्ष्मेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक एवं शाम को प्रसिद्ध भोजपुरी व्यास टु...