संभल, दिसम्बर 8 -- ऐचौड़ा कम्बोह स्थित श्रीकल्कि धाम में आयोजित श्रीकल्कि महोत्सव अपने अंतिम चरण में पहुंच गया। समापन दिवस पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में श्रीमद् जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम से यह वचन लिया कि श्रीकल्कि धाम का भव्य निर्माण बैसाख मास शुक्ल पक्ष द्वादशी, वर्ष 2028 तक पूर्ण अवश्य हो जाना चाहिए। स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि वे धाम निर्माण के पवित्र कार्य में अपने अनुज आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ पूर्ण मनोयोग और आस्था के साथ खड़े हैं। उन्होंने श्रीकल्कि कथा विश्राम से पूर्व पुनः घोषणा करते हुए कहा कि जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा श्रीकल्कि धाम का शिलान्यास किया गया। वही स्थान श्रीकल्कि भगवान की अवतरण स्थली है। यह घोषणा मैं पूर्ण शास्त्रीय प्रमाणों क...