संभल, फरवरी 17 -- श्रीकल्किधाम में 19 फरवरी को भव्य स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस खास अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। वह गर्भगृह में पूजा-अर्चना करने के बाद मंदिर की नींव की खुदाई का शुभारंभ करेंगी। बता दें कि बीते वर्ष 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीकल्किधाम का शिलान्यास किया था। अब इस वर्ष उसी ऐतिहासिक दिन पर स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर निर्माण से जुड़े संतों और भक्तों के लिए यह दिन अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। स्थापना दिवस के भव्य आयोजन को लेकर श्रीकल्किधाम परिसर में तैयारियां जोरों पर हैं। मजदूरों द्वारा विशाल मंच एवं पंडाल बनाए जा रहे हैं। मंदिर क्षेत्र को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है, ताकि आगंतुकों को दिव्य और आध्यात्मिक अनुभव प्...