सोनभद्र, फरवरी 24 -- घोरावल, हिटी। शिवद्वार मंदिर में सोमवार को हल्दी की रस्म पूरी की गई। इस दौरान श्रीउमामहेश्वर की मूर्ति को हल्दी लगाई गई और पीले वस्तुओं से श्रृंगार किया गया। मुख्य पुजारी सुरेश गिरी ने बताया कि भगवान शिव एवं माता पार्वती के विवाह को महाशिवरात्रि पर्व के रूप में मनाया जाता है। प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के दो दिन पहले श्रीउमामहेश्वर की प्रतिमा को हल्दी लगाने की रस्म निभाई जाती है। श्रीशिव पार्वती मंदिर सेवा समिति के सौजन्य से भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती के संयुक्त विग्रह को हल्दी लगाने के बाद पीले पुष्पों, पीतांबर, पीली पगड़ी, पीली साड़ी इत्यादि से श्रृंगार किया गया। श्रृंगार के बाद मंगला आरती की गई। इस मौके पर मुख्य पुजारी महंत सुरेश गिरी, पुजारी शिवराज गिरी, अजय गिरी, अरविंद गिरी, सुभाष गिरी आदि ने सहयोग किया।

हिंदी हि...