लखनऊ, जनवरी 4 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। श्रीअन्न' के उत्पादक किसानों ने इस बार बाजार की बजाय सरकारी खरीद को प्राथमिकता दी। नतीजा पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष श्री अन्न (बाजरा, ज्वार व मक्का) की सरकारी खरीद अधिक हुई। इसके एवज में किसानों को अधिक भुगतान भी किया गया। योगी सरकार की पारदर्शी नीतियों की बदौलत किसानों का झुकाव सरकारी खरीद पर अधिक रहा। इस वर्ष बाजरा की खरीद 2.13 लाख, ज्वार की 43,562 व मक्का की 12,208 मीट्रिक टन रही। पहली अक्तूबर से शुरू हुई 'श्रीअन्न' की खरीद 31 दिसम्बर को पूरी हो गई। बाजरा की खरीद 33, मक्का 25 व ज्वार की खरीद 11 जिलों में की गई। ज्वार का न्यूनतम समर्थन मूल्य (मालदांडी) 3749, ज्वार (हाईब्रिड) 3699 रुपये, बाजरा का 2775 व मक्का का 2400 रुपये प्रति कुंतल न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया था। बाजरा (2025-26)-...