सिद्धार्थ, सितम्बर 17 -- सोहना, हिन्दुस्तान संवाद। कृषि विज्ञान केंद्र सोहना में मंगलवार को जनपद स्तरीय श्रीअन्न गोष्ठी एवं तिलहन मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लेकर वैज्ञानिक खेती, पोषक अनाज और नई तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। बांसी विधायक जय प्रताप सिंह ने कहा कि किसानों को परंपरागत पद्धतियों से आगे बढ़कर वैज्ञानिक खेती अपनानी चाहिए। श्रीअन्न न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है बल्कि बाजार में इसकी मांग लगातार बढ़ रही है। विधायक ने किसानों से अपील की कि वह जनपद में श्रीअन्न की खेती को बढ़ावा दें। प्रदीप कसौधन ने भी श्रीअन्न उत्पादन को ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत करने का साधन बताया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कुमार ने पोषक अनाजों में एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन की जानकारी दी। उप कृषि निदेशक राजेश कुमार...