श्रावस्ती, दिसम्बर 14 -- गिरंटबाजार, संवाददाता। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले की हकीहत जानने को सीएमओ ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति देखी। साथ ही उन्होंने मेले में आए मरीजों से सुविधाओं की जानकारी ली। विकास क्षेत्र जमुनहा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदत्त नगर गिरंट में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कुमार सिंह ने मल्हीपुर सीएचसी अधीक्षक डा. रविन्द्र सोनकर के साथ आरोग्य मेले का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से जानाकरी ली। साथ ही पैथालॉजी जांच, ओपीडी, आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही गर्भवती महिलाओं की संख्या का जायजा लिया। जिसमें ओपीडी में 109 मरीजों को दवा वितरण पाया। साथ ही 82 लोगों की पैथा...