श्रावस्ती, सितम्बर 21 -- श्रावस्ती, संवाददाता। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत रविवार को 60 केन्द्रों पर साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा को लेकर नवसाक्षरों में काफी उत्साह दिखा। प्रत्येक ब्लाक क्षेत्र के केन्द्रों में आयोजित साक्षरता परीक्षा में 300 नवसाक्षर शामिल हुए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि ऐसे असाक्षर जिनके साथ पठन-पाठन का कार्य किया जाता है। उन असाक्षरों की प्रगति के विश्लेषण के लिए वर्ष में दो बार परीक्षा का आयोजन कराया जाता है। इस परीक्षा का उद्देश्य किसी व्यक्ति की पढ़ने-लिखने और बुनियादी गणना करने की क्षमता का मूल्यांकन करना होता है। साक्षरता कार्यक्रम के तहत 15 वर्ष और उससे ऊपर के सभी असाक्षर वयस्कों को पढ़ना-लिखना और सरल गणित सिखाना तथा ग्रामीण, शहरी, गरीब, महिलाएं और हाशिये पर रहने वाले...