श्रावस्ती, अक्टूबर 28 -- श्रावस्ती, संवाददाता। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने श्रावस्ती पहुंच कर कार्यक्रमों की तैयारी बैठक की। जिसमें कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल के कलेक्ट्रेट पहुंचने पर अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्र, सदस्य विधान परिषद डा प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष डा मिश्रीलाल वर्मा, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी एवं विधायक श्रावस्ती प्रतिनिधि अवधेश पाण्डेय ने स्वागत किया। बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी यूनिटी मार्च का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की भावना ...