श्रावस्ती, जून 9 -- श्रावस्ती,संवाददाता। सिरसिया क्षेत्र में बिजली आपूर्ति का हाल बेहाल है। रविवार और सोमवार को 30 घंटे में मात्र सात घंटे लोगों को बिजली मिली। इससे परेशान उपभोक्ताओं ने रविवार रात में सिरसिया बाजार में सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन किया। इससे सिरसिया क्षेत्र में नियमित बिजली आपूर्ति नहीं होती है। 24 घंटे में कभी सात तो कभी आठ घंटे ही बिजली मिलती है। इससे उपभोक्ता बेहाल हैं। उमस भरी गर्मी से बेहाल ऊपर से लचर विद्युत व्यवस्था के चलते लोगों का गुस्सा सड़क पर उतर आया और रविवार की रात उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सिरसिया में सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस उपभोक्ताओं को समझाने के प्रयास में जुटी रही। घंटों समझाने के बाद उपभोक्ताओं का गुस्सा शांत हुआ और सड़क से जाम हटाया। इसके बाद भी सोमवार को दिन ...