श्रावस्ती, दिसम्बर 14 -- श्रावस्ती, संवाददाता। हर घर जल योजना के तहत शहर से लेकर गांव तक पानी टंकी से प्रत्येक घर में पानी पहुंचाने का दावा किया जा रहा है। लेकिन भचकाही गांव में यह योजना दम तोड़ चुकी है। लाखों खर्च कर बनाई गई पानी टंकी से बीते आठ साल से जलापूर्ति नहीं हो रही है। लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए सिरसिया विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायात भचकाही में लाखों रुपये खर्च कर करीब 10 साल पहले पानी टंकी का निर्माण कराया गया था। इस ग्राम पंचायत भचकाही, रवलपुर व बनकटी में पाइप लाइन बिछाई गई थी साथ ही सभी गांवों में टोटी भी लगवाया गया था। एक से डेढ़ साल तक लोगों को पानी टंकी से जलपूर्ति मिली। लेकिन खराब गुणवत्ता के कारण पाइप लाइन में जगह जगह लीकेज आ गए और और जलापूर्ति ठप हो गई। अब पाइप लाइन पूरी तरह ध्वस्त पड़ी है। आठ साल से भी अध...