श्रावस्ती, सितम्बर 2 -- श्रावस्ती, संवाददाता। नवागत पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने रविवार देर रात श्रावस्ती पहुंच कर जनपद का कार्यभार ग्रहण किया। श्रावस्ती में तैनात रहे एसपी घनश्याम चौरिया का स्थानांतरण होने के बाद आईपीएस राहुल भाटी को श्रावस्ती जिले के कप्तान की कमान सौंपी गई है। इससे पहले वह लखनऊ में पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात थे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे नवागंतुक एसपी राहुल भाटी को बुके देकर उनका स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागंतुक एसपी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शाखा प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण, अपराध नियंत्रण, जन शिकायतों के समाधान तथा कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने का स्पष्ट निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने शाखा प्रभ...