श्रावस्ती, सितम्बर 2 -- रतनापुर, संवाददाता। ट्रांसफार्मर खराब होने से 10 दिन से गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। शिकायत के बाद भी बिजली विभाग की ओर से खराब ट्रांसफार्मर बदला नहीं जा रहा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। गिलौला विकास क्षेत्र के पिपरा गांव में लगा ट्रांसफार्मर 10 दिन पहले फुंक गया था। जिसके बाद से आधे गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। लोगों की ओर से बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचना देकर ट्रांसफार्मर बदलवाने को कहा गया लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया है। बिजली न मिलने से जहां रात में आधे गांव में अंधेरा पसरा रहता है वहीं भीषण गर्मी में लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारी ट्रांसफार्मर बदलने के लिए पैसा मांग रहे हैं। पैसा न देने के कारण ही अभी तक ट्रांसफार्म...