श्रावस्ती, दिसम्बर 22 -- श्रावस्ती, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती शताब्दी हर बूथ पर मनाएगी। जिसका लेकर सोमवार को जिलाध्यक्ष डा. मिश्रीलाल वर्मा की अध्यक्षता में जिला कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डा. मिश्रीलाल वर्मा ने कहा कि भारत रत्न श्रधेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर अटल स्मृति वर्ष को धूमधाम से विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों के माध्यम से मनाया जाना है। अटल बिहारी वाजपेयी एक दूरदर्शी राजनेता थे जिन्होंने 21वीं सदी में भारत को विकास और सुशासन की दिशा में अग्रसर किया। उनके सुशासन की विरासत में पोखरण-द्वितीय परियोजना, कारगिल युद्ध के दौरा...