श्रावस्ती, दिसम्बर 7 -- श्रावस्ती, संवाददाता। श्रावस्ती से सीधे लखनऊ के लिए रोडवेज प्रशासन ने 10 नई बसों का संचालन शुरू किया है। इससे अब श्रावस्ती से लखनऊ की राह लोगों के लिए आसान होगी। लोग अब श्रावस्ती से लखनऊ का सीधा सफर कर सकेंगे। भिनगा निवासी समाजसेवी ओम मिश्रा ने बीते दिनों रोडवेज अधिकारियों व सरकार को पत्र भेजकर भिनगा में बने रोडवेज बस स्टैंड से रोडवेज बसों की संख्या बढ़ाने की मांग की थी। जिसको सरकार वा रोडवेज अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए 10 नई बसों का संचालन शुरू किया है। सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक इन बसों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए चालक-परिचालक को भी तैनात कर दिया गया है। अभी तक श्रावस्ती से बहराइच वाया लखनऊ के लिए इक्का दुक्का बसे ही चल रही थी। इससे लोगों को लखनऊ आने जाने में काफी समस्या होती थी। लखनऊ पहुंचने के लिए ...