श्रावस्ती, सितम्बर 2 -- श्रावस्ती। उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश शाखा जनपद श्रावस्ती का सम्मेलन भिनगा में आयोजित किया गया। सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष सत्यदेव सिंह, प्रदेशीय महामंत्री गुलाबचंद तिवारी, प्रदेशीय लेखाकार जगरूप सिंह समेत बहराइच जनपद से जिलाध्यक्ष प्रताप नारायण पाठक और प्रदेश उपाध्यक्ष उषा पाठक विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान जनपद श्रावस्ती के कई पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। इसमें राम बरन तिवारी, फौजदार मिश्रा, तुलसीराम वर्मा, गुरु नारायण पाठक, ओंमप्रकाश वर्मा, राम धीरज वर्मा और द्वारिका प्रसाद ओझा शामिल रहे। वक्ताओं ने परिषद की गतिविधियों, संगठन की मजबूती और शिक्षकों के हितों पर चर्चा की। वहीं सम्मेलन के दौरान परिषद की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति ...