श्रावस्ती, जुलाई 16 -- लक्ष्मनपुर,संवाददाता। सीएचसी लक्ष्मनपुर की स्वास्थ्य सेवाएं पटरी पर नहीं आ रही हैं। एक तो चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की कमी है। वहीं जिनकी तैनाती है भी वे बिना बताए अक्सर गायब रहते हैं। बुधवार को सीएमओ के औचक निरीक्षण में इसका खुलासा हुआ। जांच में तीन कर्मी अनुपस्थित रहे। जिनकी वेतन बाधित करके कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बुधवार सुबह सीएमओ डा अशोक कुमार सिंह ने लक्ष्मनपुर स्थित सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक डाक्टर समेत तीन कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिनका वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया। सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मनपुर के रजिस्ट्रेशन काउंटर, साफ सफाई और हाजिरी रजिस्टर का निरीक्षण किया। जिसमें डा रवि प्रकाश सोनी,लैब टेक्नीशियन अखिलेश उपाध्याय व स्टॉफ नर्स नगीना अन...