श्रावस्ती, अक्टूबर 27 -- गिरंटबाजार, संवाददाता। हर घर जल योजना के तहत पाइप लाइन के जरिए घर घर पेयजल पहुंचने की योजना है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी व कार्यदायी संस्थाओं की लापरवाही से सरकार की योजना को पलीता लग रहा है। लापरवाही के चलते दो साल में पानी टंकी का निर्माण पूरा नहीं हुआ है और महीनों से निर्माण कार्य बंद पड़ा है। विकास क्षेत्र जमुनहा के ग्राम पंचायत सुजानडीह के मजरा चौबेडीह में वर्ष 2023-2024 में पानी टंकी का निर्माण शुरू हुआ था। इस ग्राम पंचायत की कुल आबादी करीब 3700 है। इस ग्राम पंचायत में जयपत्तपुरवा, सुजानडीह, चौबेडीह समेत पांच गांव हैं। पानी टंकी के निर्माण के नाम पर अभी तक टंकी के पिलर भी खड़े नहीं हो पाए हैं। पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है। साथ ही गांवों में घरों के सामने पेयजल के लिए टोटियां लगा दी गई ...