श्रावस्ती, मई 5 -- श्रावस्ती। सिरसिया थाना क्षेत्र के जंगलीपुरवा निवासी अनीता देवी (30) पत्नी सुभाष सोमवार दोपहर में अपनी मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर लगाकर मोबाइल को दीवार के ताख में रखने लगी। इस दौरान पहले से ताख में बैठे किसी जहरीले सांप ने उसे काट लिया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। तब तक महिला की हालत बिगड़ गई थी। आनन फानन में परिजन महिला को लेकर सीएचसी सिरसिया पहुंचे। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर चले गए और अंतिम संस्कार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...