श्रावस्ती, जुलाई 3 -- इकौना, संवाददाता। बरसात होते ही जहरीले जन्तु अपने ठिकानों से बाहर निकल रहे हैं। इससे जिले में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ गई हैं। सांप के काटने से तीन लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम सोनरई निवासी प्रहलाद शुक्ला (62) पुत्र मिश्रीलाल बुधवार शाम को खेत से धान की नर्सरी देख कर घर लौट रहे थे। इस दौरान सांप ने उनके बाएं पैर में डस लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई और परिजनों की ओर से सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। इसी तरह इसी थाना क्षेत्र के ग्राम इटवरिया भाभेपारा निवासी रघुराज (50) पुत्र राम मिलन बुधवार देर शाम को शौचालय के दरवाजे के बीच बैठे सांप ने काट लिया। हालत बिगड़ने पर रघुराज को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। वहीं कस्बा इकौना के मोहल्ला अम्बेडकर नगर निवासी रोशन (...