श्रावस्ती, दिसम्बर 22 -- श्रावस्ती, संवाददाता। जमुनहा क्षेत्र में एक विद्युत सबस्टेशन के निर्माण योजना का प्रस्ताव हुआ। जिसके लिए भूमि का आवंटन भी हो गया था। लेकिन अब उस विद्युत उपकेन्द्र को बहराइच के नानपारा में बनाने की बात सामने आई है। जिसे लेकर सदस्य विधान परिषद ने इस मुद्दे को सदन में उठाया है और जमुनहा में ही विद्युत उपकेन्द्र निर्माण कराने की मांग की है। सदन में प्रस्तुत किए गए पत्र में सदस्य विधान परिषद डा. प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा है कि विकास क्षेत्र जमुनहा क्षेत्र के लोगों की प्रमुख समस्याओं में एक समस्या विद्युत की भी है। क्षेत्र के लोगों को लो-वोल्टेज व अघोषित विद्युत कटौती से निरन्तर जूझना पड़ता है। इस बीच जमुनहा में 132 केवीए विद्युत सबस्टेशन के निर्माण की योजना का प्रस्ताव हुआ और ग्राम पंचायत सरका बरांब में इसके लिए भूमि का ...