श्रावस्ती, जनवरी 31 -- श्रावस्ती। पुलिस की सतर्कता से एक युवक की जान बच गई। एक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें वह चूहे मारने की दवा का पैकेट दिखाते हुए आत्मघाती कदम उठाने की बात कर रहा था। जिसकी सूचना पर मीडिया सेल ने संबंधित चौकी प्रभारी लक्ष्मनपुर पुलिस चौकी उपनिरीक्षक जगतराम मौर्या को अवगत कराया। चौकी प्रभारी ने सक्रियता दिखाते युवक के लोकेशन पर पहुंच गए और युवक को आत्महत्या करने से रोक लिया। पूछताछ में युवक ने बताया कि कभी-कभी वह मानसिक रूप से अस्थिर हो जाता है। ऐसी ही स्थिति में उसने वीडियो बनाकर पोस्ट की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...