श्रावस्ती, जून 12 -- रतनापुर, श्रावस्ती, संवाददाता। तीन अलग अलग सड़क हादसों में एक विक्षिप्त युवक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। एक घायल की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सोनवा थाना क्षेत्र के शिवालापुर गांव के पास फोरलेन पर बुधवार देर रात तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर जा रहे एक विक्षिप्त युवक को कुचल दिया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों की ओर से हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। युवक की पहचान नहीं हो पाई। बताया जाता है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था और कई दिनों से क्षेत्र में इधर उधर भटक रहा था। वहीं कोतवाली भिनगा के पटना खरगौरा निवासी अखिलेश पांडेय (25) पुत्र बासुदेव गुरुवार सुबह बाइक से सिरसिय...