श्रावस्ती, मार्च 15 -- इकौना, संवाददाता। वीरपुर खरगूपुर मार्ग पर एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इससे बाइक पर सवार मामा व भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां मामा की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेन्टर बहराइच रेफर कर दिया गया। नवीन माडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती के वीरपुर खरगूपुर मार्ग पर स्थित बलुहा पुल के पास शनिवार को एक बाइक बेकाबू होकर सड़क पर गिर गई। हादसे में बाइक पर सवार जनपद बहराइच थाना विशेश्वरगंज के ग्राम मंझवा बनकट गड़रहा निवासी राम निवास (22) पुत्र राजेन्द्र व उनका भांजा राम प्रकाश (14) पुत्र राम दयाल गंभीररूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर एकत्र हुए लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से घायल मामा भांजे को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया। जहां मामा राम निवास की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमि...