श्रावस्ती, अक्टूबर 19 -- जमुनहा, संवाददाता। तीन अलग अलग सड़क हादसों में सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां चार की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ऐठा गांव निवासी संतोष कुमार उर्फ लहरी (26) पुत्र सोमई लाल मौर्य व अनंत राम (40) पुत्र मेवा लाल शनिवार देर शाम बाइक से किसी कार्य से जमुनहा बाजार जा रहे थे। इस दौरान नेपाल राष्ट्र के जिला बांके थाना मनका के गेंदपुर गांव के निवासी अशोक (18) पुत्र रामचंदर, ज्ञानेंद्र (23) पुत्र रामगोपाल व रामपुर निवासी मनोज (20) पुत्र रामनरेश भी जमुनहा बाजार आ रहे थे। रास्ते में दोनों के बीच टक्कर हो गई। हादसे में पांचो घायल हो गए। जिन्हें एम्बुलेंस से सीएचसी मल्हीपुर में भर्ती कराया गया। जहां संतोष कुमार व अनंत...