श्रावस्ती, जुलाई 9 -- लक्ष्मनपुर,संवाददाता। सिरसिया थाना क्षेत्र गैनडीह में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिरसिया थाने के गैनडीह निवासी सुनैना पत्नी रामजीत की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुनैना पुत्री केशवराम निवासी विशुनापुर लोहटी की शादी एक साल पहले रामजीत पुत्र बाबूराम के साथ हुई थी। बताया जाता है कि विवाहिता की लाश साड़ी के फंदे से घर में लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी होने पर सीओ सतीश कुमार शर्मा फोरेंसिक टीम प्रभारी लालजी पासवान जोखवा पुलिस चौकी प्रभारी विपेंद्र कुमार यादव मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...