श्रावस्ती, सितम्बर 4 -- श्रावस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ श्रावस्ती के जिलाध्यक्ष विनय कुमार पांडेय ने बताया कि टेट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से देश भर में 10 लाख से अधिक सरकारी शिक्षकों की नौकरी पर संकट आ गया। यदि आदेश को निजी स्कूलों पर लागू किया गया तो इससे प्रभावित शिक्षकों की संख्या करोड़ों में हो जाएगी। इसके विरोध में शिक्षक पांच सितम्बर को मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस नहीं मनाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस पर सरकार चन्द शिक्षकों को कुछ पल के लिए सम्मान देगी। सरकार की ओर से टीईटी को लेकर बनाए गये कानून के कारण लाखों शिक्षकों को दो साल बाद सेवा से निकालने की चिंता सता रही है। उन्होंने कहा कि सरकार से अपील की जाएगी कि इस आदेश वापस लिया जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...