श्रावस्ती, अगस्त 13 -- श्रावस्ती। शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मंगलवार को कोतवाली भिनगा के एक गांव निवासी एक युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि श्रीनगरा निवासी आरिफ पुत्र इस्लाम ने उसे शादी करने की बात कहकर अपने झांसे में ले लिया। इसके बाद करीब पांच माह पहले उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। संबंध बनाने के बाद आरिफ शादी से इनकार कर रहा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी आरिफ के विरुद्ध संबंधित धारा में मामला दर्ज किया। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने आरोपी को लालपुर चौराहे से जोखवा जाने वाली सड़क से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज, उपनिरीक्षक शमशाद अली व आरक्षी हेमचन्द गौड़ शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...