श्रावस्ती, अक्टूबर 27 -- श्रावस्ती, संवाददाता। पांडवकालीन विभूतिनाथ शिव मंदिर की पारंपरिक चौदह कोसी परिक्रमा गुरुवार को निकलेगी। मंदिर प्रबंधन की ओर से परिक्रमा की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। परिक्रमा मार्गों की साफ सफाई कराई जा रही है। इसके लिए मां पार्वती की प्रतिमा की विदाई करा कर सिरसिया लाया गया। परिक्रमा से पूर्व सोमवार को सिरसिया निवासी स्वर्गीय रामदुलारे सोनी के परिजनों ने विभूति नाथ आश्रम से माता पार्वती की विदाई कराकर घर ले गए। सोनी परिवार की ओर से तीन दिन माता पार्वती की अपने घर में पूजा पाठ किया जाएगा। गुरुवार की सुबह गाजे-बाजे के साथ शंखनाद करते हुए आश्रम से परिक्रमा की शुरुआत होगी। विभूतिनाथ शिव मंदिर से पटखौली, बेचईपुरवा, कलकलवा होते हुए यात्रा सिरसिया कस्बा स्थित सिरसिया पहुंचेगी। यहां उनके पुत्र व पौत्रों की ओर से ...