श्रावस्ती, अगस्त 20 -- श्रावस्ती, संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली समेत विभिन्न मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ लम्बे समय से संघर्षरत है। जिसके तहत बुधवार के उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ श्रावस्ती इकाई की ओर से प्रदर्शन किया गया। साथ ही ज्ञापन देकर मांगों को पूरा करने की अपील की गई। जिलाध्यक्ष व सदस्य राज्य परिषद गुरु बचन सिंह की अगुवाई में बुधवार को माध्यमिक शिक्षक संघ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमन्त्री को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पुरानी पेन्शन बहाल किये जाने, निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान किये जाने को लेकर लम्बे समय से संघर्ष कर रहा है जिसे पूरा किया जाय। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय लेखा विभाग ...