श्रावस्ती, सितम्बर 28 -- इकौना। इकौना थाना क्षेत्र के महादेव जगदीश कोठरे निवासी प्रताप यादव (40) पुत्र सालिक राम रविवार को साइकिल से इकौना थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव रिश्तेदारी में जा रहे थे। इस दौरान इकौना वीरपुर मार्ग पर रघुवीर पुरवा के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में प्रताप यादव घायल हो गए। लोगों की ओर से घायल को एम्बुलेंस से सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...