श्रावस्ती, मई 5 -- श्रावस्ती। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इकौना थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार दूबे सोमवार को अपराधियों की ध्रपकड़ के लिए टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने गिरोहबंद व समाज विरोधी अपराध में शामिल गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अपराधी बब्लू उर्फ श्याम भवन पुत्र गंगाराम निवासी केशवापुर गोपालपुर थाना नवीन माडर्न श्रावस्ती को चिचड़ी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर अपराधी को न्यायालय के लिए रवाना किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...