श्रावस्ती, मई 5 -- गिलौला। विकास क्षेत्र गिलौला की ग्राम पंचायत दंदौली के मजरा बंतवारा निवासी राघवेंद्र दीक्षित ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बिजली आपूर्ति में कम वोल्टेज की शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि गांव में बिजली का वोल्टेज कम होने से पढ़ने वाले बच्चों को रोशनी नहीं मिल पाती है। साथ ही साथ गर्मी में पंखे नहीं चलते हैं। जिससे ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। बताया गया है कि पुरानी लाइन बहुत जर्जर हो गई है। जिस पर सप्लाई चल रही है। वहीं पुराने ट्रांसफार्मर की क्षमता कम है। इससे परेशानी कम नहीं हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...