श्रावस्ती, अक्टूबर 13 -- जमुनहा, संवाददाता। शहर से लेकर गांव तक विकास का दावा किया जा रहा है। लेकिन यह दावा चमरपुरवा गांव में पहुंचते ही बेदम हो जाता है। इस गांव में आज तक सरकार के विकास की किरण नहीं पहुंची। आवागमन के लिए पक्के मार्ग, शुद्ध पेयजल, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं। जमुनहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत चमरपुरवा के मजरा चमरपुरवा गांव के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। करीब 60 घर के इस मजरे में लगभग एक हजार की आबादी निवास करती है जो जिम्मेदारों की उदसीनता का दंश झेल रही है। गांव में जलनिकासी के लिए न तो पक्की नाली का निर्माण कराया गया है और न ही आवागमन के लिए पक्की सड़क, इंटरलाकिंग व सीसी सड़क का निर्माण हुआ। गांव का कच्चा मार्ग ही ग्रामीणों के आवागमन का सहारा है। नाली न होने से मुख्य मार्ग से लेक...