श्रावस्ती, अगस्त 13 -- जमुनहा, संवाददाता। राप्ती की बाढ़ से मल्हीपुर भिनगा मार्ग को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया है। इससे आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। करीब एक सप्ताह से लोग बदला चौराहा से घूम कर भिनगा पहुंचते हैं। इससे करीब 25 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है। एक सप्ताह पहले राप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से डेढ़ मीटर ऊपर चला गया था। इससे करीब दो दर्जन गांवों में पानी घुस गया था। इसके साथ ही बाढ़ग्रस्त क्षेत्र की सड़कों को भारी नुकसान हुआ है। मल्हीपुर से भिनगा को जोड़ने वाली टू लेन सड़क मधवापुर घाट के पास बंदरहा बाबा कुटी के समीप करीब 200 मीटर तक पूरी तरह से बह गई है। इस सड़क के बह जाने से जमुनहा तहसील को भिनगा से जोड़ने वाला रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया। इसके कारण जमुनहा क्षेत्र के लोगों का आवागमन बाधित हो गया। लोगों को...