श्रावस्ती, मार्च 7 -- श्रावस्ती, संवाददाता। रमजान के पाक महीने की शुरुआत 2 मार्च से हो चुकी है और सात मार्च को छठा रोजा रखा गया है। इसके साथ ही पहले जुमे की नमाज भी अदा की गई। इस बार रमजान में कुल चार जुमे आएंगे। इस्लाम में जुमे का दिन बेहद खास माना जाता है और रमजान के महीने में इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। इस दिन मस्जिदों में विशेष जुमे की नमाज अदा की जाती है और लोग एक-दूसरे को गले लग कर मुबारकबाद देते हैं। शुक्रवार को लक्ष्मनपुर बाजार समेत जिले की सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। इबादत के महीने रमजान में जुमे का महत्व काफी बढ़ जाता है। माना जाता है कि रोजा रख कर जो रोजेदार जुमे की नमाज अदा करते हैं। उन पर अल्लाह की मेहरबानी रहती है। इस साल रमजान में कुल चार जुमा होंगे। इस्लाम धर्म में पांच वक्त की नमाज अदा करना मुसलमानों पर फर्...