श्रावस्ती, नवम्बर 10 -- कटरा, संवाददाता। जिले में पुलिस व परिवहन विभाग मौजूदा समय में यातायात माह कार्यक्रम मना रहा है। जिसके तहत जिम्मेदार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन का पाठ पढ़ा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर लोग नियमों की धज्जियां उड़ाकर फर्राटा भरते दिख रहे हैं। नवीन माडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के कटरा बाईपास चौराहे पर रविवार को सुबह से ही लोग यातायात नियमों को दरकिनार कर फर्राटा भरते देखे गए। बाइक सवार जहां बिना हेलमेट बाइक पर तीन से चार सवारी बैठाकर सफर करते देखे गए वहीं डग्गामार वाहन चालक वाहन में क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए। ई-रिक्शा चालक भी ई-रिक्शा में सवारी की जगह सामान लादकर आते जाते दिखे। यातायात पुलिस प्रतिदिन सार्वजनिक स्थानों पर च...