श्रावस्ती, जुलाई 9 -- श्रावस्ती। यातायात प्रभारी मोहम्मद शमीम व यातायात टीम ने बुधवार को लव विद्या पीठ विद्यालय के बच्चों के सहयोग से दहाना तिराहा पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान बच्चों ने आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने स्वयं यातायात संचालन का अभ्यास किया। साथ ही यातायात संबंधी पम्पलेट्स वितरित कर नियमों की जानकारी दी। इस दौरान प्रभारी यातायात ने विभिन्न क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की। जिसमें नागरिकों को बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, मोबाइल उपयोग, नशे की स्थिति में वाहन न चलाने, बिना बीमा या नम्बर प्लेट वाले वाहनों को सड़क पर न चलाने की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...