श्रावस्ती, जनवरी 1 -- कटरा। नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-730 पर दूबे दो नक्का के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। वाहन की टक्कर से एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। इस हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। नवीन मॉडर्न पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम खरगौरा बस्ती निवासी रमेश पाठक पुत्र राम नारायण पाठक (उम्र लगभग 50 वर्ष) पिकअप चलाकर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह कटरा बाजार के दूबे दो नक्का के पास पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने उनकी पिकअप में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकअप सड़क के नीचे जा कर पलट गई और चालक रमेश पाठक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलि...