श्रावस्ती, अक्टूबर 9 -- यूपी के श्रावस्ती में गुरुवार को भीषण हादसा हो गया। ये हादसा उस समय हुआ जब वृद्धा समेत एक ही परिवार के चार लोग घर के दरवाजे पर बैठे बातें कर रहे थे। इस दौरान एक बेकाबू कार ने उन्हें रौंदते हुए दीवार से टकराकर पलट गई। हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। इकौना थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी सुग्रीव गोस्वामी (54) पुत्र बाबूराम गोस्वामी उनकी मां सुंदरपता (72), भतीजे रमेश गोस्वामी (21) पुत्र विजय व उमेश कुमार (18) पुत्र वंश गोस्वामी गुरुवार सुबह घर के दरवाजे पर बैठे बाते कर रहे थे। इस दौरान इकौना से वीरपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रही टाटा ईवी कार मौके पर पहुंचते ही बेकाबू हो गई और दरवाजे पर बैठे लोगों को रौंदते हुए दीवार से टकराकर पलट गई। हादसे दरवाजे पर बैठे सुग्रीव, वृद्धा सुन्दरपता, रमे...