श्रावस्ती, जुलाई 18 -- परीक्षा की तैयारी - 27 जुलाई को होने वाली परीक्षा के लिए प्रशासन ने शुरू की तैयारी - एसडीएम बनाए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे श्रावस्ती, संवाददाता। उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई को होगा। इस परीक्षा के लिए जिले में तीन परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें कुल 1464 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रभारी डीआईओएस अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रवेश परीक्षा के लिए तहसीलवार कुल तीन परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। भिनगा तहसील में अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज भिनगा, इकौना तहसील क्षेत्र में जगतजीत इण्टर कालेज इकौना व जमुनहा तहसील क्षेत्र में लाल बहादुर शास्त्री कृषि इण्टर कालेज वीरगंज को परीक्षा केन्द्र बनाया ...