लखनऊ, नवम्बर 18 -- श्रावस्ती में जमुनहा तहसील क्षेत्र के थाना हरदत्त नगर गिरंट अंतर्गत सोमवार देर शाम कार और टैक्टर ट्राली के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें दोनों तरफ के लोग बाल बाल बचे। ट्रैक्टर और कार को क्षति पहुंची। बताया जा रहा कि कार से नानपारा के हसनगंज निवासी मनीष मिश्रा पुत्र राम उजागर मिश्रा जमुनहा बाजार गए हुए थे। लौटते समय नानपारा गिरंट मार्ग के धन्नीपुरवा बुध बाजार चौराहे से गिट्टी लादकर टैक्टर ट्राली आ रही थी। आमने-सामने दोनों का संतुलन बिगड़ गया और दोनों भिड़ंत हो गई। इसमें मनीष मिश्रा के माथे में चोट लगी। उनका उपचार निजी प्राइवेट डाक्टर के यहां तत्काल शुरू हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सड़क से दोनों वाहनों को हटवाया और पूछताछ में जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...