लखनऊ, दिसम्बर 2 -- अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने मंगलवार को श्रावस्ती रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी ली। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से सुदृढ़ रहने के लिए प्रेरित करते हुए सामूहिक दौड़ लगवाई गई। साथ ही अनुशासन, एकरूपता, और कार्यक्षमता को बढ़ावा देने के लिए टोलीवार ड्रिल का अभ्यास कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया गया। (रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। प्रशिक्षुओं को कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण, और पुलिस सेवा के उच्च आदर्शों को आत्मसात करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। बैरकों में मूलभूत सुविधाओं और संसाधनों की उपलब्धता का जायजा लिया गया। उच...