श्रावस्ती, मार्च 8 -- जमुनहा। जमुनहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत फत्तेहपुर बनगई के मजरा मनोतरी गांव में पंचायत निधि से इंटरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें भारी अनियमितता का आरोप लगाया गया है। निर्माण कार्य में दोनों तरफ बनाई जा रही एजिंग में पीले व दोयम दर्जे की ईंटों का उपयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही नीचे केवल रेतयुक्त मिट्टी डालकर सीमेन्टेड ईंटे बिछा दी जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि इसी तरह की करीब 100 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग पहले ही बिछा दी गई है जो मानक विहीन है। जबकि बगल में बनी पुरानी नाली को ही प्लास्टर करके नई नाली निर्माण दिखाया जा रहा है। जिससे पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों से निर्माण कार्य की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...