श्रावस्ती, सितम्बर 22 -- इकौना, संवाददाता। संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई। जिसका शव बंद कमरे में फांसी के फंदे से लटका पाया गया। मायके पक्ष ने तहरीर देकर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम टंडवा महंत निवासी आशा देवी (30) पत्नी ओंकारनाथ शुक्ला की रविवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव उसके कमरे में छत के कुंडे के सहारे फांसी के फंदे में लटका पाया गया। सूचना मायके पक्ष को दी गई। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। इस पर इकौना थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार पांडेय पुलिस व फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलित किया। साथ ही पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की मां पद्मावती पत्नी राकेश ने पुलिस को...