श्रावस्ती, नवम्बर 10 -- गिरंटबाजार श्रावस्ती संवाददाता। थाना हरदत्त नगर गिरंट के भयापुरवा गांव में रविवार को धर्मांतरण कराया जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस और समुदाय के लोगों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। इसके बाद पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। मौके से चार बाइबिल और 138 परिचय पत्र बरामद किया गया है। 2007 में भी महाउत समुदाय के लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित करने का मामला दर्ज किया गया था। भयापुरवा में रविवार को धर्म सभा का आयोजन किया गया था। जहां तक धार्मिक ज्ञान दिया जा रहा था। रविवार को भयापुरवा गांव में महाउत समुदाय के लोग इकट्ठा होकर ईसाई धर्म का प्रार्थना कर रहे थे। जिसकी सूचना पाकर सीओ सतीश कुमार शर्मा व गिरंट थाना प्रभारी निरीक्षक महिमा नाथ उपाध्याय को हुई तो वह मौके पर पहुंच गए। धर्म परिवर्तन करते हुए रंगे हाथों पकड़े ग...