श्रावस्ती, दिसम्बर 19 -- गिलौला, संवाददाता। मजदूरी करने दिल्ली गए युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव घर लाया गया। शव घर पहुंचते ही परिजनों में चीख चीत्कार मच गई। गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुर बिलेला निवासी इलियास (29) पुत्र चोंगे सात महीने पहले रोजी रोटी की तलाश में दिल्ली गया था। दिल्ली में वह पिकअप चलाने का काम करता था। 11 दिसम्बर को दिल्ली में ही वह सड़क हादसे में गंभीररूप से घायल हो गया था। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार रात में उसकी मौत हो गई। जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार शाम को इलियास का शव गांव लाया गया। शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। युवक की मौत से पर...