श्रावस्ती, दिसम्बर 7 -- श्रावस्ती। बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर शनिवार देर शाम हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने भिनगा के राजर्षि काली माता मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान छह दिसंबर 1992 की घटना को हिंदुओं के लिए ऐतिहासिक व शौर्य दिवस बताया। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन हुआ। सूर्यास्त के बाद मंदिर परिसर दीपों की रोशनी और जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा। इसकी शुरुआत मंदिर के पुजारी ने पूजा व मंगलाचरण से की। इस मौके पर स्वयंसेवक रामजी आर्य, राधेश्याम, संजय, आलोक, बजरंग दल के आशीष आर्य, अंशुल पांडेय, अजय रावत, अवजीत प्रताप सिंह, मनोज गुप्ता, प्रतीक, कृष्ण कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...