श्रावस्ती, अक्टूबर 19 -- गिरंटबाजार, संवाददाता। दीपावली के मौके पर कई स्थानों पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना की गई साथ है। प्रतिमा स्थपना के साथ ही पूजा अर्चना शुरू की गई है। पांच दिनों तक पूजा अर्चना चलने के बाद अंतिम दिन प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। विकास क्षेत्र जमुनहा के हरदत्त नगर गिरंट हनुमान मंदिर, बड़घर पुरवा स्थित राम जानकी मंदिर, जयलाल पुरवा के काली मंदिर, नव्वापुरवा के गांवट माता मंदिर आदि में शनिवार शाम को धनरेरस के मौके पर मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की गई। साथ ही श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना शुरू की। रविवार सुबह से ही मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शाम को घंटा व घड़ियाल से मंदिर परिसर गुंजायमान रहे। हर साल की भांति इस वर्ष भी यहां धनतेरस पर्व से ही मां लक...