श्रावस्ती, अक्टूबर 28 -- लक्ष्मनपुर, संवाददाता। बहराइच के बाद अब भेड़िए ने श्रावस्ती जिले में भी दस्तक दी है। सोमवार रात भेड़िए ने भिनगा कोतवाली क्षेत्र के जोधीपुरवा गांव में धावा बोल दिया। जहां एक बकरी को निवाला बनाया और लोगों के खदेड़ने पर जंगल की ओर भाग निकला। कोतवाली भिनगा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बकवा के इलाके में सोमवार रात भेड़िए की आमद से लोग दहशत में आ गए। भिनगा जंगल से निकला भेड़िया बकवा ग्राम पंचायत के जोधीपुरवा गांव जा पहुंचा। जहां जुबेर खान की बकरी बाड़े में बंधी थी। भेड़िए ने बकरी पर हमला कर दिया। बकरी के चिल्लाने की आवाज सुनकर जुबेर खान व उसके परिजन घर से बाहर निकले तो भेड़िया उसकी बकरी को जबड़े में दबाए भाग रहा था। इस पर वह शोर मचाने लगा। शोर सुनकर ग्रामीण लाठी डंडा व टार्च के साथ मौके पर आ गए और भेड़िए को खदेड़ना शुरू कर द...